कोटा : पेड़ पर लटका मिला युवक, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा हत्या या आत्महत्या

By: Ankur Fri, 01 Jan 2021 1:03:41

कोटा : पेड़ पर लटका मिला युवक, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा हत्या या आत्महत्या

शहर के आरके पुरम थाना क्षेत्र के रोझड़ी इलाके में एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक हरिओम भील (31 साल) नयापुरा हाल रोझड़ी का निवासी था। हरिओम, केटरिंग में मजदूरी का काम करता था। बुधवार रात को वो उसके दोस्त कमलेश के घर आया था। वो खाना खाकर सो गया। सुबह जब कमलेश की नींद खुली तो घर में लगे पेड़ पर हरिओम फंदे पर लटका मिला। कमलेश ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। पोस्टमार्टम के लिए शव को एमबीएस की मोर्चरी रखवाया।

परिजन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चला है। मृतक के भाई की ओर पुलिस में शिकायत दी गई है। आरकेपुरम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक का दोस्त कमलेश बीएससी नर्सिंग का छात्र है, जो हॉस्पिटल में काम करता है। वह उसके भाइयों के साथ घर में रहता है। कमलेश ने बताया कि हरिओम बुधवार को आया था। उसे गांव जाना था। रात को उसने एक ही रोटी खाई ओर सो गया। सुबह देखा तो वो पेड़ पर लटका मिला। कमलेश ने बताया कि उसके पहले टीबी की बीमारी थी। उसके पैर में तकलीफ थी।

आरके पुरम पुलिस ने बताया कि हरिओम बुधवार को अपने घर से निकला था। रात को उसके दोस्त कमलेश के घर था। उसका शव पेड़ पर गमछे से लटका मिला। फिलहाल मृतक के परिवार की तरफ से किसी भी तरह का आरोप नही लगाया गया है।

ये भी पढ़े :

# अलवर : आन्दोलन में 3 दिन का अनशन करने वाले किसान नेता रामपाल जाट अस्पताल में भर्ती

# जयपुर : पकड़ी गई कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाली गैंग, हुआ 25 वारदातों का खुलासा

# हनुमानगढ़ : बंदूक की नोक पर 4 बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा बैंक, 10 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

# जयपुर : राज्य सरकार बना रही 7 जिलों में टीकाकरण के ड्राई रन की योजना, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com